
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य रुचिर गर्ग बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं? मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर वे शुक्रवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं।
उनकी दिल्ली रवानगी के साथ ही छत्तीसगढ़ में उनके चुनाव लडऩे की अटकलें भी तेज हो गई हैं। संभावना तो यहां जताई जा रही है कि उनका कांग्रेस प्रवेश संभवत: शनिवार या रविवार को हो सकता है।
आपको बता दें कि निष्पक्ष, बेबाक और निर्भीक पत्रकार के रूप में पहचान बनाने वाले रुचिर गर्ग पिछले 33 सालों से लगातार पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ के दैनिक नवभारत से इस्तीफा दिया है।
यह भी देखें : बसपा सुप्रीमो मायावती 13 को छत्तीसगढ़ दौरे पर, डेढ़ घंटे रहेंगी सभास्थल में