Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर
बसपा सुप्रीमो मायावती 13 को छत्तीसगढ़ दौरे पर, डेढ़ घंटे रहेंगी सभास्थल में

रायपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती 13 अक्टूबर को बिलासपुर के खेल मैदान में एक बजे से ढाई बजे तक सभा स्थल के मंच पर रहेंगी। शनिवार को बसपा व जनता कांग्रेस की संयुक्त रैली बिलासपुर के सरकंडा के खेल मैदान में सभा को संबोधित कर चुनावी प्रचार का शंखनाद कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करेंगी। मायावती को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वे छत्तीसगढ़ सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचेगी। इसके बाद सीधे एरो ड्रम पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के एससीसीएल हेलीपेड पहुंचेगी। वहां बिलासपुर भवन में ठहरेगी। वे कार से सभा स्थल एक बजे पहुंच कर डेढ़ घंटे तक रहेंगी। इसके वापस 3 बजे रायपुर माना एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना हो जाएंगी।