क्राइमछत्तीसगढ़

Live-In में रहती थी महिलायें, उनके बीच तीसरी आयी तो मारकर जलाया

बेमेतरा। दो युवतियों के बीच प्रेम संबंध ऐसा पनपा कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगी। इस बीच पड़ोस में रहने वाली युवती गिरिजा यादव उनके बीच आ गई। दोनों ने मिलकर उसे मार डाला। बेमेतरा पुलिस ने हत्या के मामले में युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बेमेतरा के तेंदू भाटा गांव का है, कामेश्वर यादव पिता प्रभु यादव और प्यारी कौशल पिता एजुकेशन सहेली थी। इन दोनों के संबंध ऐसे बने कि वह अलग घर लेकर साथ रहने लगी। पुलिस के अनुसार कामेश्वरी और प्यारी पति पत्नी की तरह रहती थी। इनमें प्यारी कौशल मर्दाना कपड़ों में रहती थी। उसका पड़ोस में रहने वाली गिरजा के घर आना जाना था। इनके बीच रिश्ते गहराने लगी तो कामेश्वरी में झगड़ा होने लगा।



सोमवार की रात करीब 12 बजे गिरिजा इन के घर पहुंची। तब कामेश्वरी और प्यारी सो रहे थे। गिरिजा ने कामेश्वरी पर सिल पत्थर से वार कर दिया। इस बीच कामेश्वरी और प्यारी की नींद खुल गई और दोनों ने गिरिजा को पकड़ लिया। प्यारी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और केरोसिन डालकर उसे जलाने के के बाद लाश बाड़ी में फेंक दी।

यह भी देखे : बच्चों से पिता मंगाता था शराब, सौतेली माँ ने गर्म माड़ से जलाया, पुलिस ने दंपती को भेजा जेल 

Back to top button
close