Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
पूर्व IPS आरसी पटेल आज करेंगे कांग्रेस में प्रवेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आईपीए अधिकारी आरसी पटेल आज कांग्रेस प्रवेश करने जा रहे है। वे कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। ज्ञात हो कि श्री पटेल छत्तीसगढ़ के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर रहे चुके हैं।
रायपुर के साइंस कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त पूर्व आईपीएस पुलिस की सेवा में इमानदार छवि वाले दबंग अफसर की पहचान रखने वाले श्री पटेल ने रायपुर, दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के सभी महत्वपूर्ण जिलों में सेवा दी है। पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद अब श्री पटेल राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करेंगे।