
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता आज सुबह एक ही हेलीकॉप्टर से दंतेश्वरी मां के दर्शन करने रवाना हुए हैं। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को छोड़कर इसमें कई बड़े नेता शामिल हैं। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में नया सियासी समीकरण बनाया जा रहा है। देवी दर्शन करने रवाना होने वाले नेताओं में वरिष्ठ नेता चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव,धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, रामदयाल उयके आदि हैं।
यह भी देखे : घायलों से मिलने CM सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचेंगे कुछ देर में, संयंत्र प्रबंधन से हादसे के बारे में पूरी जानकारी लेंगे