क्राइमछत्तीसगढ़

छात्रा की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, Missed Call के जरिये हुई थी दोस्ती, जानिये हत्या की वजह…

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 14 में दस दिन पहले कुमारी हिमशिखा साहू(18) की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई लाश मिली थी। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या कर लाश जलाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने गुत्थी सुलझा लिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी धरसींवा थानाक्षेत्र के सांकरा, निको निवासी सुनील साहू (23) ने ब्लेड से गले को काटकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अभनपुर पुलिस के मुताबिक ग्राम दर्रा, बिरेझर निवासी मृतका हिमशिखा साहू पुत्री सुरेंद्र साहू अभनपुर में अपने नाना-नानी के घर रहकर कन्या हाईस्कूल में कक्षा 12 वीं की पढ़ाई रही थी। 27 सितम्बर की तड़के चार बजे नानी राही बाई की नींद खुली तो उसने हीमशिखा के कमरे से धुआं उठते देखकर परिवार के सभी लोगों को जगाया।



परिवारजनों ने कमरे में जाकर देखा तो हिमशिखा आग की लपटों से घिरी थी। किसी तरह आग बुझाकर निर्वस्त्र हालत में जली हिमशिखा को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह जल चुका था।

कमरे में खून के धब्बे मिलने से मामला संदिग्ध हो गया था। हिमशिखा के नाना कामता प्रसाद साहू ने बताया कि उसकी बेटी संतोषी साहू की शादी ग्राम दर्रा में सुरेंद्र साहू से हुई थी। उसकी नातिन हिमशिखा को बचपन से ही वे पाल पोस रहे थे।

मोबाइल ट्रेस होने से फंसा
क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करने पर यह साफ कर दिया था कि छात्रा की हत्या के बाद लाश जलाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों व आसपास से पूछताछ की तब पता चला कि हिमशिखा का सुनील साहू से प्रेम संबंध था।



घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद था और मोबाइल का अंतिम लोकेशन भी घटनास्थल पर ट्रेस आउट हुआ। तब शक की सुई सुनील पर जा टिकी। सुनील साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह लगातार गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई बरतने पर टूट गया और अंततः हिमशिखा साहू की हत्या करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और ब्लेड बरामद कर उसे मंगलवार को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मेरी नहीं तो और किसी का नहीं होने दूंगा
सुनील ने बताया कि दस महीने पहले हिमशिखा से उसकी बातचीत मोबाइल पर आए एक मिसकाल के बाद से होने लगी थी। दोनों मिलने-जुलने लगे थे। वह मृतिका हिमशिखा साहू से विवाह करना चाहता था लेकिन वह मोबाइल पर दूसरे लड़कों से भी बात करती थी। इसकी जानकारी होने पर वह गुस्से में आ गया। उसने ठान लिया था कि हिमशिखा मेरी नहीं हुई तो और किसी का उसे नहीं होने दूंगा।

योजना बनाकर रात में वह बाइक से प्रेमिका के घर पहुंचा। उसके साथ कमरे में रहकर संबंध बनाया फिर मौका पाकर अपने पास रखे ब्लेड से उसके गले को काटकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए तखत व कमरे में आग लगाकर वहां से फरार हो गया।

यह भी देखे : बिस्तर सहित जल गयी 18 साल की युवती, कोई नहीं सुन पाया चीख, दरवाजा खोलते ही जमीन पर बिखरा था खून

Back to top button
close