छत्तीसगढ़

बिस्तर सहित जल गयी 18 साल की युवती, कोई नहीं सुन पाया चीख, दरवाजा खोलते ही जमीन पर बिखरा था खून

रायपुर। अभनपुर में नानी के घर पढ़ाई कर रही एक युवती अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में जली हुई मिली। जमीन पर खून के निशान भी मिले। इससे छात्रा की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड निवासी  साहू (18) दसवीं की छात्रा थी। गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे उसकी नानी सोकर उठी तो  के कमरे से धुंआ निकलते देखा। वह कमरे में पहुंची तो हिमशिखा बिस्तर सहित जल रही थी। उसने शोर मचाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और आग बुझाना शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई।



किसी ने नहीं सुनी थी चीख-पुकार

आग लगने पर छात्रा अपने बिस्तर पर ही पड़ी थी आग छात्रा और उसके बिस्तर पर ही लगी थी दीवार पर लगे कपड़े व अन्य सामग्री नहीं जली है कमरे की फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं आग लगने पर पूरा शरीर जल जाता है, खून नहीं निकलता। रात में आग लगने पर छात्रा की चीख-पुकार की आवाज को लेकर परिजन स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं, जबकि छात्रा का भाई और उसकी नानी उससे लगे हुए कमरे में ही सोते हैं

यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दी 

Back to top button
close