छत्तीसगढ़स्लाइडर

निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण सहायक शिक्षक निलंबित

रायपुर। विधानसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। रायपुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसवराजु एस. ने यह कार्रवाई की है। सहायक शिक्षक मृणाली शासकीय प्राथमिक शाला महंत लक्ष्मीनारायण दास में पदस्थ है।

सहायक शिक्षक मृणाली दुबे को रायपुर नगर के दक्षिण विधानसभा-51 के मतदान केन्द्र 57- बुढ़ापारा के बी.एल.ओ. के निर्वाचन संबंधी कत्र्तव्य निष्पादन में लापरवाही बरतने और बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।



निलंबन अवधि में कुमारी मृणाली दुबे को नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर निर्धारित किया गया है।

यह भी देखे : घायलों से मिलने CM सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचेंगे कुछ देर में, संयंत्र प्रबंधन से हादसे के बारे में पूरी जानकारी लेंगे 

Back to top button
close