छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बीजेपी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक 5 नवंबर को…प्रधानमंत्री को सौंपेंगे किसानों के हस्ताक्षर यु्कत पत्र…करेंगे चावल खरीदने की मांग…

रायपुर। भाजपा सासंदों के साथ 5 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक करेंगे। किसानों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भी प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। सीएम के मुताबिक प्रधानमंत्री को दिया जाने वाले पत्र का प्रारूप बना लिया गया है।





WP-GROUP

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने से मना कर दिया है। इसी सिलसिले में सभी सांसदों से भी पीएम से राज्य का चावल खरीदने की गुजारिश मुख्यमंत्री भूपेश ने करने की मांग की है। साथ ही इस खरीदी को और ज्यादा बढ़ाने की मांग की है। बघेल ने पत्र में किसानों का हस्ताक्षर भी लिया है, जिसे अब वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपेंगे।

यह भी देखें : 

हरियाणा में बीजेपी से मुख्यमंत्री तो डिप्टी सीएम जननायक पार्टी से होंगे…दुष्यंत चौटाला के समर्थन पर कहा अमित शाह ने…मिलकर बनाएंगे सरकार…

Back to top button
close