छत्तीसगढ़
बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स हटाने कलेक्टर ने दिया निर्देश

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जिला कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस ने सभी जिला अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रधिकार के समस्त सार्वजनिक स्थलों और शासकीय भवनों में लगाए गए विज्ञापनों, होर्डिग , कटआऊट, पोस्टर और वॉल राइंिटग हटाने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी देखें : चुनाव हिंसा रोकने IG ने जारी किए व्हाट्सऐप नम्बर