छत्तीसगढ़वायरल

चुनाव हिंसा रोकने IG ने जारी किए व्हाट्सऐप नम्बर

रायपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके तहत अप्रिय घटना हो जाती है जिसकों ध्यान में रखते हुए चुनाव हिंसा समेत अपराधों को रोकने के लिए रायपुर रेंज के सभी जिलों में रेज आईजी दीपांशु काबरा ने क्राइम स्टॉपर के नाम से व्हाट्सऐप नम्बर जारी किए है।

जिसमें रायपुर के लिए 6262156100, बलोदाबाजार 6262155100, गरियाबंद 8349485100, महासमुंद 6262105100, धमतरी 9111440100 इन सभी नम्बरों पर आमजन किसी भी समय किसी भी घटना का वीडिय़ो फोटो भेज सकते हैं।

यह भी देखें :  महिलाओं के लिए अलग बूथ, चुनाव आयुक्त ने दी कई महत्वपूर्ण जानकारी

Back to top button
close