Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशसियासतस्लाइडर

चार राज्यों में चुनावों का ऐलान: छत्तीसगढ़ में 12-20 नवंबर, एमपी और मिजोरम में 28 नवंबर, राजस्थान में 7 दिसंबर होगी वोटिंग, गिनती 11 दिसंबर को

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नंबर को होगा। इस चरण में 18 विधानसभा पर चुनाव होगा। दूसरे चरण का चुनाव 20 नंबर को होगा।

राजस्थान और मिजोरम में एक साथ एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। दोनों ही राज्यों में 28 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को चुनाव होंगे। सभी राज्यों में एक साथ मतगणना की जाएगी।



सभी राज्यों में 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। 40 सीटों वाली मिजोरम में चुनाव का आयोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान में चुनाव होंगे। राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा पर फिलहाल बीजेपी की सरकार है।

राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी चुनाव होंगे. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है जिसका कार्यकाल जनवरी 2019 में खत्म हो रहा है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए लड़ेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं।

यह भी देखें : आचार संहिता के ठीक पहले छत्तीसगढ़ के 5 SP समेत 16 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को IPS AWARD 

Back to top button
close