छत्तीसगढ़

आचार संहिता के ठीक पहले छत्तीसगढ़ के 5 SP समेत 16 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को IPS AWARD

रायपुर। आचार संहिता के ठीक पहले छत्तीसगढ़ से 5 एसपी समेत 16 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस अवार्ड दिया है। भारत सरकार की तरफ से सभी 16 अफसरों को आईपीएस अवार्ड दिए जाने का आदेश छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है।

चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव के वक्त कोई भी नन आईपीएस जिले का पुलिस कप्तान नहीं हो सकता है। लिहाजा राज्य के उन पांच जिलों में जहां अभी मौजूदा वक्त में नन आईपीएस एसपी थे, उन पर तलवारें लटक रही थी लेकिन चुनाव के ठीक पहले भारत सरकार ने सभी को आईपीएस अवार्ड देकर राज्य सरकार की मुश्किलें आसान कर दी है।


जिन पुलिस कप्तान को आईपीएस अवार्ड दिया गया है उनमें कवर्धा के एसपी लाल उमैद सिंह,अजातशत्रु बहादूर सिंह, शशिमोहन सिंह, बीपी राजभानु, धमतरी के एसपी रजनेश सिंह, कोरिया के एसपी विवेक शुक्ला, जशपुर के एसपी प्रशांत ठाकुर, सूरजपुर के एसपी टीआर कोशिमा, दुखीराम आंचला, सराजू राम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमाणि, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रामकृष्ण साहू को आईपीएस अवार्ड दिया गया है।

यह भी देखें :BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में दो फेस में होगा चुनाव, 12 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे 

Back to top button
close