Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : फिर बारिश की चेतावनी…इस क्षेत्र के लोग रहे खास सावधान…क्योंकि तेज हवाओं के साथ गिर सकते हैं ओले…

जगदलपुर। जिले में आने वाले समय में तापमान के और बढऩे की संभावना है, इसके साथ ही अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ और आस-पास के इलाकों में डेढ़ किमी की ऊंचाई पर चक्रवात का घेरा बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बस्तर और आस-पास के इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में ऊपरी हवा में बने चक्रवात के साथ ही दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक द्रोणिका बनी हुई है। जिससे मौसम में बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।