
कांकेर। कांकेर के नरहरपुर में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार और केंद्र में मोदी सरकार ने साढ़े चार साल में बहुत काम किया है। 40 लाख महिलाओं के हाथों में मोबाइल दिया।
हमनें गरीबों के लिए 50 हजार रुपए का इलाज मुफ्त करने स्मार्ट कार्ड दिया। अब यदि किसी गरीब को गंभीर बीमारी है, उसका इलाज 50 हजार रुपए में नहीं हो सकेगा तो उनके लिए मोदी सरकार ने 5 लाख रुपए तक की व्यवस्था कर दी है। हमने एक रुपए में चावल दिया। क्या कांग्रेस ने कभी गरीबों को एक रुपए में चावल दिया।