छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांकेर में बोले अमित शाह…फर्जी CD बनाने वालों का हिसाब करने के लिए माताएं-बहनें तैयार, हम चतुराई की नहीं विकास की राजनीति करते हैं…

कांकेर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मिशन पर पहुंचे अमित शाह ने शुक्रवार को कांकेर के नरहरपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के कांग्रेसी नेता फर्जी सीडी बनाते हैं आज की तारीख में माताओं-बहनों के सामने ऐसे ही सीडी बनाने वाले हैं और ऐसे लोगों को हिसाब-किताब करने के लिए माताएं-बहनें तैयार है।

उन्होंने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने विकास और केवल विकास किया है। हिसाब-किताब मांगने वालों को मैं बताना चाहता हूँ कि रमन सिंह के 15 साल, नरेन्द्र मोदी के 5 साल और उनके 55 साल को जनता खुद देख रही है कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ।



भाजपा का एकमात्र एजेंडा है विकास। हम चतुराई की राजनीति नहीं करते, विकास की राजनीति करते हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जब भी सरकारें रही वे वनवासी भाईयों को पट्टा देने के नाम पर छलती रही। रमन सिंह की सरकार ने 3 लाख से ज्यादा वनवासी भाईयों को वनअधिकार पट्टा दिए।

श्री शाह ने कहा कि राज्य में चौथी बार भी रमन सिंह की सरकार बनाएं। 2019 में नरेन्द्र मोदी प्रचंड बहुत से जिताएं। राज्य और केन्द्र दोनों स्थानों पर सरकार बनाने का संकल्प लें।

यह भी देखें : CD कांड पर बोले रमन, कांग्रेसियों का दिल्ली जाना उनका आंतरिक मामला, एयरपोर्ट पर CM ने किया अमित शाह का स्वागत 

Back to top button
close