
रायपुर। राजधानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जब भी आते हैं सबके सम्मान का ध्यान रखते हैं, इसलिए सब कार्यक्रम इसी तरह बनते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के दौरे पर आज कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे हैं। भिलाई में 1 लाख से अधिक की संख्या में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं के दिल्ली बुलावे पर कहा कि उन्हें क्यो बुलाया है यह उनका आंतरिक मामला है लेकिन जो भी हुआ ठीक नहीं है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में अमित शाह गुजारेंगे दिनभर, सुबह से शाम तक का प्रोग्राम फिक्स