छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की आज दिल्ली में बैठक, CD कांड और राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी बड़े नेता आज दिल्ली में जुटेंगे। वहां शीर्ष नेतृत्व के साथ नेताओं की सीडी कांड के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही राहुल गांधी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी अंतिम रूप दिया जा सकता है।

पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, चरणदास महंत, रवीन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा सहित कुछ और कांग्रेस नेताओं के साथ आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।



बैठक में राहुल गांधी के दौरे के साथ सभाओं, मार्ग और चुनावी तैयारियों के साथ कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी का 12-13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।

राहुल गांधी के दौरा में रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, डोंगरगढ़, कवर्धा के साथ-साथ मुंगेली जाने का कार्यक्रम है। बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल आज सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए, वहीं चरणदास महंत सहित कुछ नेता पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में अमित शाह गुजारेंगे दिनभर, सुबह से शाम तक का प्रोग्राम फिक्स 

Back to top button
close