छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : ऑनलाइन खरीदी में कार व मोबाइल गिफ्ट मिलने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी

रायपुर। राजधानी में एक फिर ऑनलाइन खरीदी में प्वाइंट मिलने के साथ गिफ्ट मिलने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया गया है। थाना सरस्वती नगर में मारुती लाईफ स्टाईल कोटा निवासी साकेत अग्रवाल ने 8 मार्च दोपहर 3 बजे को ठगी का शिकार होने की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बुधवार को धारा 420 तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक के प्रार्थी साकेत अग्रवाल के मोबाइल में आरोपी फोन नंबर 9184480-31777 का धारक ने अपना नाम अंजली और नंबर 1141102486 , 1181102485 का धारक ने फोन पर एस.एच.ओ.पी.एल.ओ.बी.वाय. काम से बात करने का झांसा देकर प्लान बताया। मोबाइल कॉल कर ऑनलाइन डॉट काम से खरीदी पर प्वाइंट मिलने पर गिफ्ट में कार व मोबाइल मिलने का ऑफर बताकर जाल में फंसा लिया। साकेत द्वारा ऑनलाईन खरीदी के बाद आरोपी के द्वारा बताए खाता में 16 लाख 35 हजार 670 रूपए जमा करा दिया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ कर दिया धोखाधड़ी के शिकार पीडि़त युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

यह भी देखें : भाजपा के सियान अटल जी ने खोला है छत्तीसगढ़ की समृद्धि का द्वारा : बृजमोहन 

Back to top button
close