
रायपुर। छत्तीसगढ़ रेलवे विभाग की एक एेसी ट्रेन जिसे केवल चुनाव के वक्त ही चलाया जाता है। यह ट्रेन आखिरी बार तीन साल पहले चली थी। अब इस विधानसभा चुनाव के दौरान इस ट्रेन को दोबारा शुरू किया जा रहा है।
विधानसभा का चुनाव अब नजदीक है। इसके साथ ही एक फिर रायपुर-कोरबा इंटरसिटी हसदेव एक्सप्रेस चलाने की याद आई है। यह गाड़ी ३ साल बाद दोबारा ६ अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन चलाने की घोषणा रेलवे के तरफ से कर दी गई है।
वर्ष 2014 में इस ट्रेन को इस तर्क के साथ चलाया गया था कि कोरबा और रायपुर के बीच यह ट्रेन चलने से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। फिर लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद नुकसान का तर्क देते हुए रायपुर-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने से रेलवे प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिया।
6 अक्टूबर को दोबारा होगा शुभारंभ
गाड़ी संख्या 18801/ 18802 रायपुर-कोरबा-रायपुर हंसदेव एक्सप्रेस ६ अक्टूबर से सप्ताह में चार दिन चलाया जाएगा। ने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन कोरबा, चांपा, नैला-जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा एवं रायपुर स्टेशन के बीच चलेगी।
दोनों प्रमुख शहरों के बीच इन दिनों चलेगी
रायपुर से कोरबा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस हर बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को और कोरबा से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलकर रायपुर आएगी। कोरबा से रायपुर के लिए सुबह 6.40 बजे छूटेगी और रायपुर सुबह 10.34 बजे पहुंचेगी। रायपुर स्टेशन से कोरबा के लिए यह ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी।
तब सांसद डॉ. महंत ने चलवाई थी
रायपुर-कोरबा इंटरसिटी का परिचालन चुनावी मौसम में 2014 में शुरू हुआ था। तब कोरबा संसदीय क्षेत्र के तत्कालीन कांग्रेस सांसद डॉ. चरणदास महंत ने इस ट्रेन को चलवाने के लिए जोर लगाया था। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार के बाद इस ट्रेन को रेलवे ने बंद कर दिया।
यह भी देखें : चुनाव के मद्देनज़र माना एयरपोर्ट में 24 घंटे एयर ट्रैफिक कंट्रोल, VIP के आगमन को लेकर चल रही है तैयारी