छत्तीसगढ़स्लाइडर

चुनाव के मद्देनज़र माना एयरपोर्ट में 24 घंटे एयर ट्रैफिक कंट्रोल, VIP के आगमन को लेकर चल रही है तैयारी

रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में सिर्फ 10 से 15 दिन के लिए ही 24 घंटे एयर ट्रैफिक कंट्रोल चालू रहेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश मिलने के तत्काल बाद यह व्यवस्था लागू होगी। माना एयरपोर्ट में कम से कम तीन महीने तक 24 घंटे ऑपरेशन की संभावना खत्म हो गई है।

इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्थिति स्पष्ट की है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट किया गया है, वहीं सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्थानीय मैनपॉवर के जरिए ही 24 घंटे ऑपरेशन की व्यवस्था संचालित की जाएगी। इस संबंध में माना एयरपोर्ट पर कार्यरत 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है।
वीवीआइपी विमानों की लैंडिंग

माना एयरपोर्ट में लगभग 20 एकड़ जमीन पर बाउंड्रीवाल कवर नहीं होने की वजह से नए रन-वे का उपयोग नहीं हो पा रहा है। चुनावी दौरे के दौरान माना एयरपोर्ट वीवीआइपी का दौरा होगा, जिसमें वायुसेना के विमानों की भी लैडिंग होगी। वर्तमान में ८ विमानों की पार्र्किंग की व्यवस्था की गई है।



दिशा-निर्देश

  • सीआरपीएफ, राज्य पुलिस, एयरपोर्ट अथारिटी सुरक्षा संबंधी विषयों पर संयुक्त बैठक।
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोल को निर्वाचन अवधि तक २४ घंटे- सातों दिन का संचालन
  • P-1, P-2 दिवस पर मतदान दल के हेलिकॉप्टर से परिवहन की एयरपोर्ट अथारिटी, सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस अधिकारी के समन्वय।
  • जिलों में हेलिपेड्स के स्थान को चिन्हित कर लिया जाए।

एयर इंडिया ने रायपुर-जयपुर की तैयारी की

एयर इंडिया ने रायपुर-भोपाल-जयपुर उड़ान के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जयपुर के लिए लंबे समय से यात्री डिमांड कर रहे थे, लेकिन अब तक किसी भी विमानन कंपनी ने यह सेवा शुरू नहीं की। वहीं इंडिगो ने १ नवंबर से बंगलुरू के लिए नई फ्लाइट की रूपरेखा तैयार कर ली है। वर्तमान में भोपाल के लिए एकमात्र फ्लाइट संचालित है, जिसकी वजह से भी भोपाल और जयपुर के लिए डिमांड बढ़ती जा रही है।

यह भी देखें : कांग्रेस की सोशल मीडिया की संयोजक दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा: सूत्र 

Back to top button
close