(बड़ी खबर) गोलीबारी से डरकर भाग रहे स्कूली छात्र का नक्सलियों ने किया अपहरण

सुकमा। जिले के कोत्ताचेरु थानांतर्गत नक्सलियों ने छात्र को अगवा कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्र भेज्जी से कोंटा आ रहा था। इस दौरान हथियारबंद नक्सलियों ने छात्र को अगवा कर लिया। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने की है।
पुलिस ने बताया कि पीडीएस की राशन गाड़ी कोण्टा से भेज्जी गई हुई थी। इसके बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने वाहन में आग लगाने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक की सूझबूझ ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
पर नक्सलियों ने कोंटा में अध्यनरत बारहवीं के एक छात्र को अगवा कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्र का नाम पोडियम मुकेश है जो कि मुरली गुड़ा का निवासी है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग के लिए निकल चुके हैं।
दरअसल नक्सलियों ने पीडीएस वाहन के निशाना बनाने के लिए प्लानिंग के तहत गाड़ी के वापसी के दौरान गोलीबारी की। इसी बीच गोलीबारी से डरकर छात्र अपनी बाइक वहीं छोड़ वहां से भाग रहा था, लेकिन उसका नक्सलियों से सामना हो गया और माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया।
यह भी देखें : कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभागी बनाने का झांसा, लोगों से ऐंठे लाखों, पुलिस ने लिंक भेज कर दबोचा