छत्तीसगढ़

VIDEO, DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पातल का शुभारंभ, एक दिन में 150 लोगों का डायलिसिस, देश का सबसे बड़ा क्रिटिकल केयर यूनिट: रमन सिंह

रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पातल का आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया शुभारंभ के दौरान कहा कि यह हॉस्पिटल राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दस विभाग और 12 मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर है। 150 लोगों का एक दिन में डायलिसिस किया जा सकता है। देश का सबसे बड़ा क्रिटिकल केयर यूनिट है।

स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा एक नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो हर सूचकांक में छत्तीसगढ़ बहुत नीचे था। एक उपनिवेश की तरह इसे रुग्ण बना दिया था। एक धूमकेतु की तरह डॉ रमन सिंह आये और आज छत्तीसगढ़ का बजट 350 से बढ़कर 4300 करोड़ हो गया है

साथ ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस मौजूद थे बता दे आप को डीकेएस अस्पताल में 10 विभाग बनाया गया है जिसमे नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, बर्न एवम प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पैथालोजी, रेडियोलॉजी एवम एनेस्थेसिया है। 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई इस अस्पताल में 218 नर्सिंगस्पताल में संचालन के लिए 80 चिकित्स स्टाफ, 210 पैरामेडिकल साथ ही 280 हाउसकीपिंग स्टाफ, 180 सिक्योरिटी एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहेगे।

यह भी देखें :  अजीत जोगी के जीवन पर लिखी किताब ‘अजीत जोगी अनकही कहानी’ का विमोचन 

Back to top button
close