Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

अजीत जोगी के जीवन पर लिखी किताब ‘अजीत जोगी अनकही कहानी’ का विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी पर लिखित किताब ‘अजीत जोगी अनकही कहानी’ का आज विमोचन किया गया। ये किताब उनकी पत्नी रेनु जोगी ने लिखी है। इस अवसर पर अजीत जोगी ने कहा- “मुझ पर किताब लिखी गई है, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई है। हमारे बीच ऐसे 3 साहित्यकर हैं जिन्होंने ये पुस्तक पढ़ी है। वे हैं-दिवाकर मुक्तिबोध, शिव दुबे, हिमांशु और चौथा व्यक्ति मैं हूँ। इस पुस्तक के बारे में मेरे पत्नी रेणु जोगी बतायेगी।”


डॉ. रेनु जोगी कहा- “आज मेरे लिए जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। जो 40 वर्ष से अधिक जीवन के जो साथी रहे जोगीजी के बारे में कुछ लिखने का प्रयास किया है। अनुभव के आधार पर जब मैंने किताब लिखना शुरू किया तब मुझे बहुत सारे लोगों ने कहा कि 40 साल का पूरा लिखूंगी तो बहुत लम्बा हो जाएगा और आजकल हिंदी में किताब पढऩे की रुचि कम होती है। लोगों ने कहा कि किताब रोचक भी बनाइए, राजनीति का समावेश कीजिए, सिर्फ पारिवारिक जीवन मत लिखिए।”


डॉ. रेनु जोगी ने कहा- “इनके राजनैतिक जीवन के बारे में पांच ज के बारे में कहूंगी। जोगी इनका नाम है। तो मैं इनके नाम से जुड़ी बातें आप को बताना चाहती हूं। जाति प्रकरण, जूदेव ऑडियो, वीडिओ प्रकरण, जग्गी हत्या कांड, भारतीय जनता का वादा जर्सी गाय प्रत्येक आदिवासी को देने का, झीरम घाटी कांड उसमें भी जोगीजी का नाम जोड़ गया और अब जनता कांग्रेस बन गया तो अब मै इस ज शब्द से घबराने लगी हूँ।”

यह भी देखें : नया सियासी समीकरण, अजीत जोगी मारवाही, अमीत मनेन्द्रगढ़ की सामान्य सीट से लड़ेंगे चुनाव

Back to top button
close