
रायपुर। जनता कांग्रेस का बीएसपी के साथ गठबंधन होने के बाद अब नए सियासी समीकरण बनने शुरु हो गए है। बीएसपी द्वारा सीटों का ऐलान किए जाने के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि अजीत जोगी राजनांदगांव और मारवाही दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी में इस बारे में गहन चर्चा हो रही है। इसके अलावा अमीत जोगी को मनेन्द्रगढ़ से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी स्थिति लगभग साफ हो चुकी है, जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पार्टी का ऐसा मानना है कि सरगुजा संभाग में अमीत जोगी के जाने से वहां पार्टी को चुनाव के दौरान फायदा हो सकता है, आसपास की सीटों में इसका प्रभाव दिखेंगा, इसलिए वे वहां से चुनाव लड़ेंगे। मनेन्द्रगढ़ की सीट सामान्य है।
चूंकि मारवाही जोगी परिवार की परंपरागत सीट रही है, इसलिए जोगी परिवार इसे छोडऩा नहीं चाहता। अमीत के मनेन्द्रगढ़ जाने से सीट खाली हो जाएगी, इसलिए अजीत जोगी यहां से प्रत्याशी हो सकते हैं। पार्टी राजनांदगांव और मारवाही में राजनीतिक समीकरणों के आधार पर तैयारी शुरु करेगी। आचार संहिता लागू होते ही यहां जोरशोर से तैयारी चालू हो जाएगी। अभी पार्टी प्राथमिक स्तर पर मतदाताओं से चर्चा कर रही है।
यह भी देखें : SEX CD कांड : कैलाश मुरारका को राहत, 1 लाख रुपये की निजी मुचलके पर कोर्ट ने दी जमानत