Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

SEX CD कांड : कैलाश मुरारका को राहत, 1 लाख रुपये की निजी मुचलके पर कोर्ट ने दी जमानत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथित सीडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने बुधवार को रायपुर सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। परिजनों के साथ कोर्ट पहुंचे कैलाश मुरारका ने जमानत के लिए आवेदन भी लगाया था। जिसे सीबीआई कोर्ट ने एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

आपको बता दें कि सीडी कांड में मुरारका की संलिप्तता के चलत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने उन्हें पार्टी से बुधवार को निष्कासित कर दिया था। सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में कैलाश मुरारका को सीडी कांड का मुख्य आरोपी बताया गया है।

मुरारका पर आरोप है कि उन्होंने 75000 रूपए देकर सीडी बनवाया था। गौरतलब है कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन कैलाश मुरारका कोर्ट नहीं पहुंचे। कयास लगाया जा रहा था कि वे शहर से फरार हो गए हैं, लेकिन उन्होंने आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी देखे : बैजनाथपारा में चाकूबाजी, घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे युवकों ने की जूडो से मारपीट तो विरोध में उतर आए डॉक्टर, किया काम बंद 

Back to top button
close