खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs ZIM 3rd ODI: तीसरे वनडे में हारने से बची टीम इंडिया, सिकंदर रजा ने ऐसे पलट दिया था गेम, पढ़ें रोमांच

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इस मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 290 रनों का टारगेट दिया था लेकिन वह 276 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा (115 रन) ने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.

टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने एक समय सात विकेट 169 रनों पर खो दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वह 200 रन भी नहीं बना सकेगी. लेकिन सिकंदर रजा के इरादे कुछ और थे. रजा को इवान्स के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने 104 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया.

ऐसा था आखिरी ओवर्स का रोमांच
जिम्बाब्वे को आखिरी 13 गेंदों पर 17 रनों की आवश्यकता थी और उसके तीन विकेट बाकी थे. ऐसे में 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश खान ने ब्रैड इवान्स (28 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत की उम्मीदें जगा दीं. फिर 49वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने चौथी गेंद पर सिकंदर रजा को चलता कर जिम्बाब्वे के हौसले पस्त कर दिए. रजा ने 95 बॉल पर 115 रन बनाए जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

रजा के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे के लिए जीतना मुश्किल था और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने न्याउची को बोल्ड कर भारत की जीत पक्की कर दी. भारत की ओर से आवेश खान ने ही सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.

केएल राहुल रहे फिर नाकाम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरुआत में लय में नहीं दिखे जिसके चलते 15 ओवर के बाद भारत एक विकेट पर 63 रन ही बना सका. कप्तान लोकेश राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. धवन के आउट होने के बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने मोर्चा संभाल लिया.

जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 15वीं जीत
भारत और जिम्बाब्वे के बीच उतने वनडे मुकाबले नहीं खेले जाते हैं. जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारतीय टीम को 2010 में हराया था, उसके बाद से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत हुई है. ओवरऑल दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 66 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को 53 मुकाबले में जीत मिली है. वही 10 मैच जिम्बाब्वे ने जीते और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471