क्राइमछत्तीसगढ़

CISF जवान पर जानलेवा हमला, हमले में जवान की हालत गंभीर

कोरबा। सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर कोरबा जिले से मिली है। खबर के मुताबिक बीती रात दीपका खदान में घुसे सशस्त्र चोरों ने सीआईएसएफ जवान से मारपीट कर उसका वॉकी-टॉकी तोड़ दिया है। मारपीट में घायल जवान को एनसीएच गेवरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात दीपका खदान में सशस्त्र चोर गिरोह ने धावा बोला, जहां सीआईएसएफ जवान धनंजय चौधरी ड्यूटी पर तैनात था। बड़ी संख्या में हथियार के साथ घुसे चोरों ने जवान की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में जवान का वॉकी-टॉकी भी टूट गया। घटना में जवान को काफी चोटें आई है। बताया जाता है कि मामले की लिखित सूचना दीपका पुलिस को दी गई है। फिलहाल मामले में अपराध पंजीबद्ध की कार्रवाई नहीं हो पाई थी।

यहाँ भी देखे : करतला वनपरिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात, फिर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Back to top button