छत्तीसगढ़

करतला वनपरिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात, फिर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

कोरबा। जिले के करतला वन परिक्षेत्र मेें हाथियों ने फिर एक बार उत्पात मचाया है। इस बार एक दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत है। करतला थाना अंतर्गत ग्राम चंपा निवासी घुसीराम राठिया शनिवार सुबह स्थानीय जंगल में आम बीनने के लिए गया हुआ था।

घुसीराम आम बीनने में मशगुल था। आम पेड़ के पास ही दो हाथी कटहल खा रहे थे जिनका सामना घुसीराम से हो गया। हाथियों को देखकर घुसीराम भागने लगा। एक हाथी ने दौड़ाकर उस पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में घुसीराम की मौत हो गई। हाथी के हमले में हुई ग्रामीण की मौत के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है।

यहाँ भी देखे : ऑनलाइन आर्डर करना पड़ा भारी, मंगाई साइकिल, लेकिन पार्सल खोलते ही निकल गई चीख, जानें क्या था उस पार्सल में

Back to top button
close