
रायपुर। राजधानी में दो निजी बस संचालकों के स्टॉफ सवारी बैठाने के नाम पर आपस में भीड़ गए। शनिवार को रात 9 बजे खासला स्कूल के पास बस की टाईमिंग एवं सवारी बिठाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के कर्मी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर सडक़ पर ही आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले और मारपीट भी हुई। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में की गई।
मनीष ट्रेवल के कर्मी प्रार्थी परमेंदर सिंग पिता दरवीर सिंग उम्र 42 साल निवासी रामनगर सुपेला भिलाई की शिकायत पर पुलिस ने धारा 147,294,506,323 तहत कांकेर ट्रेवल के कर्मी आरोपी सोनू चालक, सोनू का हेल्फर, रफीक, राठैर मैनेजर, फिरोज, निक्कु एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
परमेंदर सिंग ने बताया कि कल रात लगभग 9 बजे मनीष ट्रेवल का बस लाकर खड़ा किया था। उसी समय आरोपी कांकेर ट्रेवल्स का आरोपी सदर ने एक राय होकर बस की टाईमिंग एवं सवारी बिठाने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। राजधानी में आए दिन पंडरी बस स्टैंड के आसपास बस संचालकों के गुर्गे सवारी बैठाने के नाम पर सडक़ पर बसों को मनमानी खडक़र सवारी बैठाते हैं। इसके बावजूद टैफिक पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करते हैं।
यह भी देखें : दो पक्षों के बीच समझौता कराने पहुंचे भाजपा नेता पर हमला, सिटी कोतवाली में समर्थकों का हंगामा