देश -विदेश

VIDEO: भूकंप के बाद सुनामी का कहर, सैकड़ों लोग घायल, 48 मरे

इंडानेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए जबरदस्त भूकंप और सुनामी से 48 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को यहां आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा और उसके मलबे में कई लोग दब गए। आपदा एजेंसी ने शनिवार को कहा कि एक इंडोनेशियाई शहर में भूकंप और सुनामी के कारण कम से कम 48 लोग मारे गए हैं। एजेंसी ने शुक्रवार को आए भूकंप-सुनामी की इस घटना के बाद पहली बार मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा बताया है।

आपदा एजेंसी के भूकंप और सुनामी विभाग के अध्यक्ष रहमत त्रियोनो ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालु में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं। वहां 5-5 फुट ऊंची लहरें उठीं और साढ़े 3 लाख की आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया। जो भूकंप के केंद्र से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।




इंडोनेशिया के जिओफिजिक्स विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी की खबर है। हालांकि, बाद में विभाग ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली थी। वहीं एक स्थानीय न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पालू शहर में सुनामी की वजह से समुद्र में 6 फीट ऊंची लहरें उठी हैं।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके चलते शुरुआत में सुनामी की चेतावनी भी कुछ समय के लिए जारी की गई।

भयंकर भूकंप से इमारतों के तबाह होने के बाद परेशान निवासी अपना घर छोड़कर बाहर सड़कों पर खड़े रहने को मजबूर हो गए।

यह भी देखें : तेज रफ्तार AUDI कार का कहर, कार-मोपेड को मारी टक्कर, 3 सरकारी डॉक्टरों को चोट, एक गंभीर 

Back to top button
close