Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर : तेज रफ्तार AUDI कार का कहर, कार-मोपेड को मारी टक्कर, 3 सरकारी डॉक्टरों को चोट, एक गंभीर

रायपुर। रायपुर के ओसवाल पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ऑडी कार CG 04-KK-0999 ने एक कार और एक मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया। ऑडी कार होटल ज़ोन बाय दी पार्क के मालिक की बताई जा रही है।

कार ने एक आई-20-CG 15-CX-0487 समेत एक्टिवा CG 04-LK 3150 पर सवार चंचल छाबड़ा महावीर नगर निवासी को टक्कर मार दी, जिसे गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।

 

वहीं आई 20 में सवार कोरिया में पदस्थ 3 सरकारी डॉक्टरों को भी चोटें हैं। कार सवार डॉक्टर सूर्यविजय साहू, डॉक्टर गरिमांशु देवहरे समेत डॉक्टर विनोद वर्मा को भी चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर गरिमांशु देवहरे अपने साथी डॉक्टरों के साथ पेट्रोल भराने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑडी कार ने करीब 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से टक्कर मारी है। वहीं चालक नशे की हालत में गाड़ी छोडक़र होटल की ओर चला गया।

यह भी देखें : रायपुर : राजू ढाबा के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत 

Back to top button
close