क्राइमदेश -विदेशवायरल

शादी के आठ माह बाद हुआ पति की हरकतों का खुलासा, पत्नी ने उठाया यह कदम…

लुधियाना। शादी के आठ माह बाद पत्नी को जिस राज का पता चला वो राज को ही छुपा कर युवक की शादी तय कर दी गई थी। जब पत्नी को इस राज का पता चला तो उसने इसकी पुलिस में शिकायत कर दी। महिला पुलिस को की शिकायत में अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने खुद के एचआईवी पॉजीटिव होने की बात छुपाकर उससे शादी की। महिला ने पति पर कार्रवाई की मांग की है।


इस महिला का कहना है कि उसकी शादी इस साल जनवरी में पटियाला के एक प्रोफेसर से हुई थी। शादी के बाद उसके पति ने उसके साथ सेक्स नहीं किया और उससे बहाना बनाया कि अभी उसे कोई संक्रमण है। महिला का कहना है कि उसे हाल ही में घर की सफाई के दौरान पति की मेडिकल रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स को देखकर उसे पता चला कि उसका पति एचआईवी पॉजिटिव हैं। ये देख महिला के होश उड़ गए। महिला का कहना है कि पति ने इतनी बड़ी बात छपाकर उसके साथ धोखा किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी देखें :  दुल्हन को छोड़ दोस्त के साथ भाग गया दूल्हा, एक दिन बाद ही होने वाली थी शादी….

Back to top button
close