छत्तीसगढ़

पं. श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग में विद्यार्थियों को मिला मोबाइल

प्रतीक बेहरा, देवभोग। आज पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय, देवभोग में सरकार की सबसे बड़ी योजना संचार क्रांति योजना के तहत विद्यार्थियों को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर मिलते ही विद्यार्थियों ने रमन सरकार को धन्यवाद कहा।



मोबाइल वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश पांडेय, महाविद्यालय के प्राचार्य सी.एल. तारक, सहायक प्राध्यापक टी.एस. मरकाम, चंदन सोनी, एच.एन. टंडन, ईश्वर निषाद, अशोक साहू, जगदीश प्रसाद खटकर समेत सभी प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

यह भी देखें : बिस्तर सहित जल गयी 18 साल की युवती, कोई नहीं सुन पाया चीख, दरवाजा खोलते ही जमीन पर बिखरा था खून 

Back to top button
close