Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

सरकार और उनके अधिकारी CD कारोबार में लिप्त, इसे अदालत में सिद्ध करेंगे, PCC चीफ ने CD मामले में उठाए कई सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा हर जगह दलदल फैला रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि बिना दलदल के कमल नहीं खिल सकता। उन्होंने कहा कि सरकार और उनके अधिकारी सीडी के कारोबार में लिप्त रहे हैं, हम इसे अदालत में सिद्ध करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष को बताना होगा कि शिकायत करने वाले प्रकाश बजाज को धमकी देने वाले व उनके आका का खुलासा क्यों नहीं किया? रिंकू खनूजा की मौत की जांच क्यों नहीं, इस मामले में लीपापोती क्यों। बघेल ने कहा कि कैलाश मुरारका के पास 10 सीडी और होने की बात की जांच क्यों नहीं की गई। इन सवालों का जवाब सरकार को देना चाहिए।

राजीव भवन में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने । उन्होंने सीएम हाउस के एक अधिकारी की गतिविधियों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वे मुम्बई क्यों गए थे, इसकी जांच होनी चाहिए।

बघेल ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दलदल में बदल दिया है। सीडी कांड सरकार और उनके अधिकारियों का खेल है जिसका जल्द खुलासा वे कोर्ट में करेंगे। इस बार जनता भाजपा को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकेगी।

सरकार को बताना होगा कि प्रकाश बजाज का आका कौन है। पत्रकार विनोद वर्मा ने प्रकाश विराज को धमकी नहीं दी है तो वह कौन है जिसने प्रकाश बजाज को धमकी दी है। झूठी कहानी बनाकर एफ आई आर दर्ज करवाया गया।

सीबीआई ने उसे नहीं पकड़ा जिसमें प्रकाश बजाज को फोन किया। छत्तीसगढ़ पुलिस की केस डायरी कहां है जिसके आधार पर पत्रकार विनोद वर्मा को दिल्ली से तत्काल गिरफ्तार किया गया। रिंकू खनूजा की हत्या की जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की, कैलाश मुरारका 10 और सीडी होने की बात करें तो इसकी जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की?

भूपेश बघेल ने माना कि दिल्ली के होटल में कैलाश मुरारका से मुलाकात हुई थी। सीबीआई ने भी अपनी चार्जशीट में यह बात रखी थी। पत्रकारों के सवाल पूछने पर भूपेश ने माना कि मेरी कुछ मिनटों के लिए भाजपा नेता कैलाश मुरारका से मुलाकात हुई थी।

यह भी देखें : BREAKING: तारिक अनवर ने छोड़ी NCP, लोकसभा से भी दिया इस्तीफा, राफेल पर शरद पवार के बयान से थे नाराज 

Back to top button
close