Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

BREAKING: तारिक अनवर ने छोड़ी NCP, लोकसभा से भी दिया इस्तीफा, राफेल पर शरद पवार के बयान से थे नाराज

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नींव रखने वाले तारिक अनवर ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। अनवर ने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस से बगावत कर शरद पवार के साथ एनसीपी बनाई थी। तारिक अनवर ने एक न्यूज चैनल से इस्तीफा देने की बात को स्वीकारा और कहा कि मैंने एनसीपी छोड़ दी है और लोकसभा से भी इस्तीफा दे दिया है।



तारिक अनवर ने कहा कि पवार साहब का राफेल पर बयान मुझे ठीक नहीं लगा। एनसीपी की तरफ से सफाई आई, लेकिन वो सही नहीं है। पवार साहब ने जब बयान दिया था तो खुद उनको सफाई देनी चाहिए थी। हालांकि उनकी तरफ से खुद कोई सफाई नहीं आई तो मैंने इस्तीफा दे दिया। एनसीपी छोडऩे के बाद किस पार्टी में जाएंगे इस सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि ये अभी तय नहीं है। समर्थकों से बात करने के बाद तय करूंगा।

यह भी देखें : तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने आरक्षक को रौंदा ,मौत 

Back to top button
close