Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़
तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने आरक्षक को रौंदा ,मौत

बिलासपुर। पुलिस जवान के दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बहतराई चौक के पास शुक्रवार को हुए हादमे में पुलिस जवान की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल को ठोकर मार दी। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। मृतक रितेश सोनी सरकंडा थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर पोस्टेड था। ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौटते समय हादसा हुआ था। हादसा बहतराई चौक के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।