छत्तीसगढ़वायरल

कोरबा : रात को फोन पर नर्स से अश्लील बात करता था ये सरकारी डॉक्टर, गंदी फोटो दिखाकर बनाता था दबाव, अब हुई जेल

कोरबा। नर्स से मोबाइल में अश्लील वार्तालाप करने और गर्लफ्रेंड बनने के लिए दबाव बनाने वाले सरकारी डॉक्टर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय ने एक वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है। रानी धनकुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक थालेश्वर सिंह तंवर पिता केबी सिंह अस्पताल में पदस्थ एक नर्स के साथ अभद्रता करते हुए अक्सर छेड़छाड़ किया करता था। पीडि़ता ने 13 सितंबर 2009 को सिटी कोतवाली में जो शिकायत की थी उसके अनुसार चिकित्सक उसे अश्लील तस्वीर दिखाकर गर्लफ्रेंड बनने मजबूर कर रहा था। रात को फोन पर भी अश्लील वार्तालाप करता था।

उसने जब ऐसा करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। मामला थाना पहुंचने के बाद चिकित्सक ने लिखित में गलती स्वीकार कर लिया। पीडि़ता ने इसे भी साक्ष्य के रूप में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले की सुनवाई के दौरान चिकित्सक ने न्यायालय में सफाईं देते हुए कहा पीडि़ता ने दबावपूर्वक उससे माफ ीनामा लिखवाया था। करीब 9 साल चली लंबी सुनवाई के बाद इस मामले में चिकित्सक को दोषी पाया गया और मजिस्ट्रेट ने अर्थदंड के साथ एक साल की सजा सुनाई।

यह भी देखे : प्रोफेसर की करतूत, 25 छात्राओं को फंसाया प्रेमजाल में, फिर बनाई अश्लील VIDEO और…

Back to top button
close