SEX CD कांड : भूपेश को जमानत, जेल से रिहाई के बाद सीधे जाएंगे राजीव भवन

रायपुर। सेक्स सीडी कांड में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्होंने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। श्री बघेल द्वारा लगाये गए जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा उन्हे जमानत दे दी गई।
श्री बघेल जेल से रिहा होने के बाद सीधे राजीव भवन जाएंगे। भूपेश को कोर्ट ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। साथ ही यह शर्त भी लगाई गयी है की वे भारत छोड़कर बाहर नहीं जा पाएंगे।
उल्लेखनीय है की सेक्स सीडी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज जमानत लेने हामी भर दी थी। भूपेश की ओर से कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन पेश किया था। भूपेश बघेल के वकील सतीश चंद्र वर्मा और फैजल रिजवी ने कोर्ट के सामने अपनी दलील रखी। वहीं सीबीआई के वकील रजत श्रीवास्तव ने बेल का विरोध किया था।
यह भी देखें : SEX CD कांड : भूपेश की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू, दो बजे आएगा फैसला