
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी मामले में जमानत से इंकार कर जेल भेजे गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज जमानत लेने हामी भर दी। वहीं भूपेश बघेल की जमानत याचिका पर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसमें फैसला 2 बजे आएगा। भूपेश बघेल के वकील सतीश चंद्र वर्मा और फैजल रिजवी ने कोर्ट के सामने अपनी दलील रखी है। वहीं सीबीआई के वकील रजत श्रीवास्तव ने बेल का विरोध किया।