छत्तीसगढ़

25 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ पकड़ाया युवक

रायपुर। 25 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अमर सिंह बरिहा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल के नेतृत्व में धनीराम सेठिया निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर के कब्जे से 25 सितंबर को 25 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत आरोपी को रिमांड में लेकर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक अंतो पांडे, दुर्गा पटेल, देवेन्र्द पटेल, अशोक मंडावी,गंगाराम यादव, देवेन्र्द ठाकुर, शशि का मुख्य योगदान रहा।

यह भी देखें :  VIDEO: टोल प्लाजा से टकराया बीयर भरा ट्रक तो बहने लगी शराब की नदी, बटोरने लगे लोग…

Back to top button
close