क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : 25 लाख की लाटरी फंसने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अज्ञात आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से एक युवक को 25 लाख रूपये की लाटरी लगने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख रूपये ठग लिए। घटना की रिपोर्ट डीडी नगर थाना में दर्ज कराई गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथी राकेश साहू पिता श्यामुराम (20 वर्ष) उदआईलैण्ड कालोनी अमलेश्वर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 9 अगस्त 2018 को रात 8.15 बजे से 21 अगस्त 2018 के मध्य सुंदरनगर स्थित एसबीआई बैंक में अज्ञात आरोपीगण जो अलग-अलग मोबाइल नंबर: 923440018582, 923002593726, 923468761598 के द्वारा उसके वाट्सप पर 25 लाख रूपये की लाटरी फंसने की जानकारी दी गई।

लाटरी की रकम प्राप्त करने के लिए उक्त नंबर धारक आरोपी ने प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अपने बताय खाते में 8 बार में 1 लाख 51 हजार रूपये जमा करा लिए। इसके बाद भी जब लाटरी की रकम उसे प्राप्त नहीं हुई तो प्रार्थी को समझ में आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद प्रार्थी ने इस मामले की रिपोर्ट कल शाम को थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में 420 का अपराध दर्ज कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी देखे : जगदलपुर : Hostel में घुस आया मनचला, करने लगा छेडख़ानी, शिकायत करने पहुंची छात्राएं तो प्रबंधन का जवाब सुनकर उड़ गए होश 

Back to top button
close