
रायपुर। शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अपना मत दे रही है। पार्टी ने शिक्षाकर्मियों को संविलियन देने के मामले में अपनी पक्ष रखते हुए कहा है कि वे शिक्षाकर्मियों के साथ है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने एक पोस्टर जारी करते हुए अपना समर्थन शिक्षाकर्मियों को दिया है। साथ ही कुछ सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा के जंगलराज में शिक्षाकर्मियों को बुलानी पड़ रही है महापंचायत, रमन सरकार के वादे के बावजूद भी अध्यापकों के साथ हो रहा है खिलवाड़, संविलियन के लिए बनी हाईपवार कमेटी भी अभी तक शासन को नहीं दे पाई है प्रतिवेदन।
उन्होंने लिखा है कि जब पड़ोसी राज्य में हुआ है संविलियन तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं?। श्री सिंहदेव ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में संविलियन की वादा किया था। हर बार चुनाव जीतते रहे, जुमले देते रहे, लेकिन हुआ कुछ नहीं। परेशान होकर शिक्षकों को सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ा। इससे शिक्षक भी परेशान है और छात्र भी। उन्होंने कहा है कि रमन सिंह जी आश्वासन नहीं शिक्षकों का अधिकार चाहिए। श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस शिक्षकों के मांग के साथ पहले भी थी और आज भी है।