Breaking Newsसियासतस्लाइडर

जल्द घोषित होगी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इधर टिकट के लिए उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों की धडक़नें भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट कह दिया है कि इस बार वर्तमान विधायकों की टिकट भी पक्की नहीं है।

छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य सरकार के खिलाफ लगातार हमले तेज करते हुए पीसीसी ने अपनी रणनीतियों में काफी बदलाव कर लिया है। यही वजह है कि इस बार कांग्रेस के नेताओं को पूरा विश्वास है कि जीत का सेहरा पार्टी के सिर पर जरूर बंधेगा।



विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीसीसी की नई कार्यकारिणी को लेकर पदाधिकारियों की धडक़नें तेज हो गई है। काफी अटकलों के बाद अब जाकर यह तय हो गया है कि आज-कल में ही नई कार्यकारिणी की सूची जारी हो जाएगी। इस नई सूची में सभी वर्ग को खुश करते हुए बैलेंस बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।

इधर विधानसभा चुनाव में चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों की धडक़नें भी तेज हो गई है। आलाकमान के निर्देश पर इस बार टिकट का बंटवारा किसी नेता की पसंद पर नहीं होगा। पार्टी ने जहां जनाधार और एक नाम पर सर्वसम्मति बनने पर ही टिकट दिए जाने का नियम लागू कर दिया है तो वहीं इससे चुनाव लडऩे के इच्छुक कई लोगों के सपने टूट गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने यहां तक कह दिया है कि वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट मिलेगी, इस बात की भी गारंटी नहीं है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया का दावा- जेटली और माल्या को मिलते हुए देखा

Back to top button
close