छत्तीसगढ़सियासत

CM रमन सिंह और मंत्री अमर अग्रवाल के सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाकर काला झण्डा दिखाकर कांग्रेसी करेंगे विरोध

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के आदेशानुसार प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि बिलासपुर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं मंत्री अमर अग्रवाल जहां भी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाएंगे उनका विरोध कांग्रेसजन जोरदार तरीके से करेंगे।

उन्हें काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे। इस हेतु प्रदेश महामंत्री एवं विकास खोजो यात्रा के समन्वयक भद्रा को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है।
विकास खोजो यात्रा के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी बताया कि अटल विकास यात्रा जो दिनांक 24, 25, 26 सितंबर को मरवाही, कटघोरा, खरसिया, बिलासपुर भरतपुर, लुंड्रा, लखनपुर, शक्ति, पंडरिया एवं साजा में निकलेगी।

इन जगहों में मुख्यमंत्री रमन सिंह का विरोध कांग्रेसियों द्वारा किया जाएगा और उन्हें काला झंडा भी दिखाया जाएगा। मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि 27 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी रायपुर में एक उद्घाटन कार्यक्रम में भी कांग्रेसजनों द्वारा उनका विरोध कर उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

यह भी देखें : CM का 24 से 26 सितंबर तक प्रदेश के 8 जिलों के दौरे पर रहेंगे, छत्तीसगढ़ रेल कारिडोर परियोजना के अंतर्गत 4 महत्वपूर्ण रेललाइनों का करेंगे शिलान्यास 

Back to top button
close