
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 24 से 26 सितम्बर तक प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान आठ जिलों के दौरे पर रहेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 सितम्बर को रायपुर से सवेरे 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे बिलासपुर जिले के मरवाही विकासखण्ड के ग्राम कोटमी पहुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर एक बजे कोरबा जिले के कटघोरा विकासखण्ड स्थित ग्राम हरदी बाजार पहुंचेंगे और वहां आमसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ छत्तीसगढ़ रेल कारिडोर परियोजना के अंतर्गत तीन रेल लाईनों सहित लगभग नौ हजार 952 करोड़ रूपए की लागत की 345.5 किलोमीटर लम्बी चार महत्वपूर्ण रेल लाईनों का शिलान्यास करेंगे।
डॉ. सिंह और श्री गोयल जिन रेललाईनों का शिलान्यास करेंगे, उनमें छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कारिडोर परियोजना अंतर्गत 4970 करोड़ रूपये की लागत से गेवरा रोड से पेंड्रारोड तक बनने वाली 135.3 किलोमीटर लंबी रेल लाईन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कारिडोर फेस-2 परियोजना अंतर्गत 1686 करोड़ रूपये की लागत से उरगा से धरमजयगढ़ 62 किलोमीटर लंबी रेल लाईन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कारिडोर फेस-1 परियोजना के अंतर्गत 3055 करोड़ की लागत से खरसिया से धरमजयगढ़़ 131 किलोमीटर लंबी रेललाईन और 241 करोड़ रूपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेललाईन शामिल है। डॉ. सिंह और श्री गोयल आमसभा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दो हजार 933 हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री हरदी बाजार से हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.30 बजे रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखण्ड स्थित ग्राम तरकेला पहुंचेंगे और वहां स्वागत सभा में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम चार बजे विकासरथ द्वारा रवाना होकर शाम 4.15 बजे खरसिया विकासखण्ड के ग्राम तारापुर और शाम 4.50 बजे ग्राम नंदेली पहुंचेंगे तथा वहां स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.25 बजे खरसिया विकासखण्ड के ग्राम बायंग आएंगे और वहां स्वागत सभा में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम छह बजे चपले में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.25 बजे खरसिया पहुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. सिंह अगले दिन 25 सितम्बर को खरसिया से सवेरे 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर जिले के बेलतरा पहुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड मुख्यालय भरतपुर पहुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा शाम चार बजे सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय लखनपुर आकर स्वागतसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विकास रथ द्वारा शाम 4.45 बजे लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम चांदो, शाम 5.15 बजे ग्राम कूसू, शाम 5.45 बजे नानदमाली पहुंचेंगे और स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शाम 6.15 बजे सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के निकट ग्राम दरिमा में आमसभा को सम्बोधित करने के बाद अम्बिकापुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री अगले दिन 26 सितम्बर को अम्बिकापुर में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सफाई कर्मचारियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सक्ती पहुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा 1.30 बजे कबीरधाम जिले के पण्डरिया विकासखण्ड स्थित ग्राम कुईकुदर पहुुंचेंगे और वहां आमसभा को सम्बोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.40 बजे बेमेतरा जिले के साजा आकर वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
यह भी देखे : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना: आपको इसका लाभ मिलेगा या नहीं, ऐसे जानें…





