क्राइमदेश -विदेश

नक्सलियों ने की विधायक समेत 2 की हत्या

विशाखापटनम। रविार को नक्सलियों ने विधायक समेत 2 लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में अरायु के विधायक किदारी सर्वेस्वरा राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोरा है, जिनको डुंब्रीगुडा मंडल में नक्सलियों को मौत के घाट उतारा। बताया जाता है कि करीब 60 से अधिक नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।


पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार हथियारों के साथ 20 माओवादी थे और आसपास के इलाकों में कुछ और भी हो सकते थे, वे ग्रामीणों के साथ आए थे। अनुमान के मुताबिक तकरीबन 20 नक्सलियों ने दोपहर 12 बजे उन पर हमला किया, पीएसओ से हथियार छीन लिए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

यह भी देखे : जांजगीर-चांपा : Bank Cashier की गला रेतकर हत्या 

Back to top button
close