Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा : Bank Cashier की गला रेतकर हत्या

जांजगीर। जिले की स्टेट बैंक के कैशियर की लाश उसके ही आवास में सोफ पर मिलने से सनसनी फैल गई। उसका धारदार हथियार से गला रेता गया है। पूरे कमरे में खून फैला हुआ है। खबर मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम रामकिशोर बताया जा रहा है। वो मूल रूप से उत्तरप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से केस को सुलझाने में लगी है। फिलहाल अभी तो पुलिस के हाथ खाली हैं। जांजगीर में ही स्टेट बैंक में पदस्थ राम किशोर मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। कुछ सालों पहले उसकी शादी जांजगीर जिले के ही बारद्वार में हुई थी। घटना शनिवार रात आठ बजे से बारह बजे के बीच की हो सकती है।

घटना के वक्त रामकिशोर अपने घर पर अकेला था, जबकि उसकी पत्नी अपने मायके बारद्वार गयी हुई थी। रामकिशोर की छोटी बेटी है, जो मां के साथ ही बारद्वार गयी हुई थी। घटना का खुलासा तब हुआ, जब पत्नी मायके से जांजगीर लौटी।

घर का दरवाजा खोलने पर पता चला कि खून टेबल पर बिखरा पड़ा है, जबकि रामकिशोर सोफे पर ही पड़े मिले हैं, हालांकि इस मामले में पुलिस की की पड़ताल चल रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि हत्यारा शायद परिवार के लोगों को जानता हो, लिहाजा न तो लूट के निशान मिले हैं और न ही जोर-जबरदस्ती के।

ऐसे में लगता है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही धोखे से रामकिशोर की हत्या की होगी। इस मामले में डॉग स्कावायड व फारेंसिंक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हादसे में कुछ लोगों से पुछताछ की गयी है, खबर है कि एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बोलने को तैयार है। हादसे की वजह से परिवार से जुड़े हो सकते हैं।

यह भी देखे : शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया तो पत्नी सहित 2 बच्चों को किया आग के हवाले 

Back to top button
close