छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

PM पहुंचे जांजगीर, रमन सिंह से चर्चा करते हुए तय की सभा स्थल तक की दूरी

जांजगीर/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारसुगड़ा में सभा को संबोधित करने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे जांजगीर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर वहां लोगों का अभिवानद किया। मोदी का स्वागत करने के लिए सीएम रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्य सचिव अजय सिंह, विधायक खिलावन साहू, कलेक्टर नीरज बंसोड़ एसपी नीथू कमल मौजूद थीं। यहां पर खास बात यह रही की पीएम सभा स्थल के लिए सीएम और केन्द्रीय मंत्री गडकरी के साथ पैदल ही निकल गए। उन्हें सभा स्थल तक ले जाने के लिए गाड़ी मौजूद थी, लेकिन उन्होंने चर्चा करते हुए सभा स्थल तक की दूरी तक की।

यह भी देखें : PM को काला झंडा, कटगी में रोके गए भूपेश, सिंहदेव बाइक से जांजगीर पहुंचे, महंत काला कोट पहन निकले 

Back to top button
close