खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की हार, आखिरी ओवर में जीता वेस्टइंडीज

सेंट किट्स में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टी-20 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भारत की इस मैच में पांच विकेट से हार हुई है और वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है. टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 138 रन बना पाई थी, जवाब में वेस्टइंडीज़ ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया.

वेस्टइंडीज़ को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी, भारत की ओर से आवेश खान ने बॉलिंग की. आवेश से यहां पर चूक हुई और पहली ही गेंद नो बॉल चली गई. इसके बाद फ्री-हिट पर वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज डेवोन थॉमस ने छक्का जड़ दिया, इसकी अगली ही बॉल पर चौका आया और भारत मैच हार गया.

वेस्टइंडीज़ को इस मैच में बढ़िया शुरुआत मिली, पावरप्ले तक स्कोर 46 तक पहुंचा और तब जाकर पहला विकेट गिरा. टीम लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रही थी लेकिन मिडिल ओवर में भारतीय बॉलर्स ने सधी हुई बॉलिंग की. अंत में जब वेस्टइंडीज़ को लगातार झटके लगे और रनरेट थोड़ा धीमा हुआ तब लगा कि मैच फंस सकता है.

लेकिन पहले ब्रैंडन किंग की 68 रनों की तूफानी पारी और उसके बाद डेवोन थॉमस के 31 रनों के ताबड़तोड़ प्रहार ने भारत को इस मैच को जीतने से रोक लिया.

वेस्टइंडीज़ की पारी- 141/5 (19.2 ओवर)
पहला विकेट- केएल मेयर्स (8 रन) 6.1 ओवर, 46/1
दूसरा विकेट- निकोलस पूरन (14 रन) 9.4 ओवर, 71/2
तीसरा विकेट- शिमरोन हेटमायर (6 रन) 12.3 ओवर, 83/3
चौथा विकेट- ब्रैंडन किंग (68 रन) 15.3 ओवर, 107/4
पांचवां विकेट- रॉवमैन पावेल (5 रन) 18.2 ओवर, 124/5

टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट का फ्लॉप शो
वेस्टइंडीज़ की तरफ से इस मैच में ओबेड मैकॉय ने 6 विकेट लिए, जो एक रिकॉर्ड है. वहीं टीम इंडिया की ओर से सभी बल्लेबाज आए राम-गए राम वाले मोड में दिखाई दिए. कप्तान रोहित शर्मा तो इस मैच की पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे.

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, उनके अलावा रवींद्र जडेजा 27 और ऋषभ पंत 24 रन बना पाए. बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फेल साबित हुए. इनमें सबसे बड़ी चिंता का विषय श्रेयस अय्यर हैं, जो 10 रन बना सके और लगातार मिल रहे मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471